गोपालगंज: जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष (Chairman of JDU Parliamentary Board) उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार (Bihar Government) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं (Party Workers) को कहा कि आप सरकार द्वारा संचालित योजनाओं (Government Schemes) को जन-जन तक पहुंचाएं. ताकी लोग, इसका फायदा उठा सकें. सिर्फ मंच पर जिंदाबाद के नारा लगाने से नहीं होगा.
ये भी पढ़ें-आज से उपेंद्र कुशवाहा के 'बिहार भ्रमण' का छठा चरण, 16 सितंबर तक 13 जिलों का दौरा
उपेंद्र कुशवाहा से जब सीएम नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल और जाति जनगणना को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने, कहा कि यह अब पुराना मामला हो गया है. और, जातीय जनगणना ऐसा मुद्दा है. जिसको लेकर उन्होंने अपनी राय स्पष्ट तौर पर रख दी है. उन्होंने कहा कि जाति जनगणना को लेकर देश के सभी दल एकजुट है. और सभी दल जाति जनगणना करवाना चाहते हैं.
बता दें कि, जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बिहार भ्रमण के दौरान गोपालगंज पहुंचे हुए थे. इस दौरान कुचायकोट विधानसभा के बाहुबली विधायक पप्पू पाण्डेय ने हथुआ में उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उनका काफिला सासामुसा स्थित शांतनु कुमार प्रिंस के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां, सभा को सम्बोधित करते हुए, उन्होंने, कहा कि नीतीश कुमार सभी वर्ग के भाइयों को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं.
ये भी पढ़ें-बोले उपेंद्र कुशवाहा- जातीय जनगणना जरूरी, पिछड़ों को योजनाओं का लाभ दिलाने में होगी मददगार
दरअसल, बिहार भ्रमण के दौरान उपेन्द्र कुशवाहा ने हथुआ में कुचायकोट विधायक पप्पू पाण्डेय के आवास पर एक बैठक में शामिल हुए. बैठक के पूर्व गाजे-बाजे के साथ उपेंद्र कुशवाहा का भव्य स्वागत किया गया. जदयू की कुचायकोट विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के साथ तमाम कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण तथा गुलदस्ता देकर उनको सम्मानित किया.