बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं- उपेंद्र कुशवाहा - गोपालगंज न्यूज

जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, आप सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं. ताकी लोग, इसका फायदा उठा सकें.

बिहार भ्रमण के दौरान गोपालगंज पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा
बिहार भ्रमण के दौरान गोपालगंज पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Sep 4, 2021, 8:18 AM IST

Updated : Sep 4, 2021, 8:26 AM IST

गोपालगंज: जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष (Chairman of JDU Parliamentary Board) उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार (Bihar Government) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं (Party Workers) को कहा कि आप सरकार द्वारा संचालित योजनाओं (Government Schemes) को जन-जन तक पहुंचाएं. ताकी लोग, इसका फायदा उठा सकें. सिर्फ मंच पर जिंदाबाद के नारा लगाने से नहीं होगा.

ये भी पढ़ें-आज से उपेंद्र कुशवाहा के 'बिहार भ्रमण' का छठा चरण, 16 सितंबर तक 13 जिलों का दौरा

उपेंद्र कुशवाहा से जब सीएम नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल और जाति जनगणना को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने, कहा कि यह अब पुराना मामला हो गया है. और, जातीय जनगणना ऐसा मुद्दा है. जिसको लेकर उन्होंने अपनी राय स्पष्ट तौर पर रख दी है. उन्होंने कहा कि जाति जनगणना को लेकर देश के सभी दल एकजुट है. और सभी दल जाति जनगणना करवाना चाहते हैं.

देखें वीडियो

बता दें कि, जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बिहार भ्रमण के दौरान गोपालगंज पहुंचे हुए थे. इस दौरान कुचायकोट विधानसभा के बाहुबली विधायक पप्पू पाण्डेय ने हथुआ में उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उनका काफिला सासामुसा स्थित शांतनु कुमार प्रिंस के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां, सभा को सम्बोधित करते हुए, उन्होंने, कहा कि नीतीश कुमार सभी वर्ग के भाइयों को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं.

ये भी पढ़ें-बोले उपेंद्र कुशवाहा- जातीय जनगणना जरूरी, पिछड़ों को योजनाओं का लाभ दिलाने में होगी मददगार
दरअसल, बिहार भ्रमण के दौरान उपेन्द्र कुशवाहा ने हथुआ में कुचायकोट विधायक पप्पू पाण्डेय के आवास पर एक बैठक में शामिल हुए. बैठक के पूर्व गाजे-बाजे के साथ उपेंद्र कुशवाहा का भव्य स्वागत किया गया. जदयू की कुचायकोट विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के साथ तमाम कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण तथा गुलदस्ता देकर उनको सम्मानित किया.

इसके बाद कार्यकर्ताओ के साथ उपेंद्र कुशवाहा ने बैठक की. उन्होंने कहा कि बिहार भ्रमण यात्रा कार्यक्रम के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा नेताओं से मिलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए विकास कार्यों की समीक्षा की जा रही है. साथ ही उन योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए और जनता को सरकार की योजनाओं से रूबरू कराने के लिए विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-उपेंद्र कुशवाहा के 'बिहार भ्रमण' पर कांग्रेस का तंज- 'नीतीश को हटा खुद बनना चाहते हैं CM'

उन्होंने कहा की वे कार्यकर्ताओ के साथ बैठक करेंगे और पार्टी को मजबूत करने के लिए एक रूपरेखा तय की जाएगी. इसके बाद वे सासामुसा के लिए निकल गए जहां रास्ते में उनका जगह-जगह फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद सासामुसा के कार्यक्रम में शामिल हुए. बताते चलें कि जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kuswaha) 'बिहार भ्रमण' के छठे चरण के तहत बिहार के दौरे पर हैं.

16 सितंबर तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान उपेंद्र कुशवाहा 13 जिलों का दौरा करेंगे. छठे चरण में 1 सितंबर को सारण, 2 सितंबर को सिवान, 3 सितंबर को गोपालगंज, 4 सितंबर को वैशाली, 7 सितंबर को समस्तीपुर, 8 सितंबर को बेगूसराय, 11 सितंबर को खगड़िया, 12 सितंबर को कटिहार, 13 सितंबर को पूर्णिया, 14 सितंबर को सहरसा और मधेपुरा, 15 सितंबर को सुपौल और 16 सितंबर को दरभंगा में कार्यक्रम तय है.

ये भी पढ़ें-कुशवाहा ने फिर दोहराया- जातीय जनगणना पर JDU अपने स्टैंड पर कायम, देश की सभी पार्टियां कर रही समर्थन

ये भी पढ़ें-जेपी और लोहिया को सिलेबस से हटाने पर शिक्षा मंत्री की सफाई, कहा-'पाठ्यक्रम में बदलाव अनुचित'

Last Updated : Sep 4, 2021, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details