गोपालगंज: शहर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय के पास दो शिक्षकों ने मिलकर इंसानियत की दीवार बनाई है. इस दीवार पर आप अपने जरूरत से ज्यादा सामानों को जरूरतमंदों के लिए छोड़ सकते हैं, ताकि वे उसका इस्तेमाल कर सकें. खास बात यह है कि इसके लिए उन्हें कोई शुल्क भी नहीं देना पड़ता.
इसकी शुरुआत भोजपुर जिले के पिरो प्रखंड स्थित खैरी तिवारी डीह गांव निवासी मनु पांडे और उनके साथी शिक्षक अमृतंजय कुमार ने की है. मनु पांडे गोपालगंज के ही यादवपुर प्रखंड स्थित रामरतन शाही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक हैं उन्होंने अपने साथी अमृतंजय के साथ मिलकर इंसानियत दीवार लगाने की अनुमति हासिल की और अक्टूबर 2018 में यह व्यवस्था शुरू कर दी.