बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो शिक्षकों ने मिलकर शुरू की इंसानियत की दीवार, जरुरतमंदों की मदद के लिए कर रहे प्रेरित - help

गोपालगंज शहर के बीचों बीच एसएस बालिका उच्च विद्यालय के पास दो शिक्षकों ने जरूरतमंदों के लिए इंसानियत की दीवार बनाकर एक सामाजिक पहल की शुरुआत की है. ऐसा कर वे ना सिर्फ उन गरीबों के लिए सहारा बने बल्कि समाज के लिए प्रेरणाश्रोत बने.

इंसानियत की दीवार

By

Published : Feb 11, 2019, 10:10 PM IST

गोपालगंज: शहर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय के पास दो शिक्षकों ने मिलकर इंसानियत की दीवार बनाई है. इस दीवार पर आप अपने जरूरत से ज्यादा सामानों को जरूरतमंदों के लिए छोड़ सकते हैं, ताकि वे उसका इस्तेमाल कर सकें. खास बात यह है कि इसके लिए उन्हें कोई शुल्क भी नहीं देना पड़ता.

इसकी शुरुआत भोजपुर जिले के पिरो प्रखंड स्थित खैरी तिवारी डीह गांव निवासी मनु पांडे और उनके साथी शिक्षक अमृतंजय कुमार ने की है. मनु पांडे गोपालगंज के ही यादवपुर प्रखंड स्थित रामरतन शाही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक हैं उन्होंने अपने साथी अमृतंजय के साथ मिलकर इंसानियत दीवार लगाने की अनुमति हासिल की और अक्टूबर 2018 में यह व्यवस्था शुरू कर दी.

इन दोनों शिक्षकों का यह कहना है कि समाज में ऐसे अनगिनत लोग हैं जिनके पास पहनने के लिए जरुरत के कपड़े तक नहीं होते वहीं दूसरी ओर कई ऐसे भी लोग मौजूद हैं जिनके पास किसी भी सुविधा का अभाव नहीं. समाज के ऐसे संपन्न लोग जरुरतमंदों की मदद कर सकें इसीलिए इंसानियत की दीवार की शुरुआत की गई.

इंसानियत की दीवार

दोनों ही शिक्षक लोगों को इसके लिए जागरुक भी करते हैं, और अपने वेतन का कुछ हिस्सा भी देते हैं. शिक्षकों द्वारा किए गए इस कार्य को देख लोगों में इसके प्रति जागरुकता बढ़ी और आज हर कोई इनके कार्य की सराहना करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details