बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल - गोपालगंज न्यूज

बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर हत्या और मारपीट की घटनायें होती रहती हैं. इसी क्रम में जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.

gopalganj
गोपालगंज

By

Published : Nov 7, 2020, 7:48 PM IST

गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधोमठ गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जमीन विवाद में मारपीट
बताया जा रहा है कि जिले में पुराने जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षो में कहासुनी हुई. इसके बाद देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलना शुरू हो गया. इस घटना में एक पक्ष के मोहफिल साह, उर्मिला देवी, पिंटू सोनी, पूनम कुमारी घायल हो गई. वहीं, दूसरे पक्ष से शारदा देवी धर्मेन्द्र और दुर्गेश साह घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है. बहरहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरु कर दी है.

पूरा मामला

  • जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट
  • मारपीट में दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग हुए घायल
  • कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधोमठ गांव की घटना
  • दोनों पक्ष की ओर से स्थानीय थाने में दिया गया आवेदन
  • पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर शुरु की जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details