बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, 3 फरार - मांझागढ़ थाना क्षेत्र से दो गिरफ्तार

गोपालगंज के माझापुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने छापेमारी कर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन बदमाश फरार हैं. जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

गिरफ्तार बदमाश
गिरफ्तार बदमाश

By

Published : Feb 23, 2021, 9:48 AM IST

गोपालगंजः जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के सिकमी ढाला के समीप से पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जबकि उनके अन्य साथी मौका पाकर फरार हो गये. जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार किये गये बदमाश लूटपाट नियत से सिकमी ढाला पहुंचे थे. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने कट्टा, जिंदा कारतूस और स्मैक के साथ चोरी की बाइक बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें- तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, App से अकाउंट खोल करते थे फर्जीवाड़ा

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
जानकारी के मुताबिक, डीएसपी दीपक कुमार को सूचना मिली थी कि सिकमी ढाला के समीप कुछ अपराधी राहगीरों से लूटपाट करने की नीयत से पहुंचे हैं. सूचना के आधार पर डीएसपी पुलिस बल के साथ सिकमी ढाला पहुंच गए. पुलिस को देखते अपराधी भागने लगे. उनमें से दो अपराधियों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया जबकि तीन अपराधी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कट्टा, एक जिदा कारतूस, चोरी की दो बाइक, 20 पुड़िया स्मैक और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धामापाकड़ निवासी विजेश यादव और बहोराटोला निवासी नासीर अली है.

ये भी पढ़ें- लूटपाट मामले में चार बदमाश गिरफ्तार, हथियार और मोटरसाइकिल भी बरामद

राहगीरों से छिनतई में शामिल था गिरोह
पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान दोनों लोगों ने 17 फरवरी को पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा नेता से लूटपाट में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. एनएच-27 पर पिछले कुछ समय से रात में राहगीरों के साथ हो रही छिनतई में भी यह गिरोह सक्रिय था. फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details