बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में उत्पाद विभाग की कार्रवाईः लखनऊ से मुजफ्फपुर शराब ले जा रहा दो तस्कर गिरफ्तार - लखनऊ से शराब की तस्करी

छपरा जहरीली शराबकांड (Chapra Hooch Tragedy) के बाद पूरे राज्य में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. उत्पाद विभाग की टीम हर जिले में वाहन चेकिंग और छापामारी कर रही है. गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. पढ़िये पूरी खबर विस्तार से.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Dec 25, 2022, 6:45 PM IST

गोपालगंज :बिहार के गोपालगंज जिले में उत्पाद विभाग ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार (Two liquor smugglers arrested in Gopalganj) किया है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग द्वारा वाहन जांच के दौरान यह कामयाबी मिली. कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी है. बताया जा रहा है कि ये दोनों तस्कर लखनऊ से गोपालगंज के रास्ते मुजफ्फपुर शराब लेकर जा रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः जहरीली शराब कांड का सच: अब भी छपरा में बिक रहा 20 रुपए में मौत का सामान, देखें VIDEO

ऐसे पकड़ायी शराबः गिरफ्तार तस्करों की पहचान लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के प्लाट नंबर एक बिहार कालोनी निवासी कमालउद्दीन के बेटे आतिफ कमाल और काकोरी थाना क्षेत्र के सराय भलीपुर गांव निवासी राजेश मौर्य के बेटा राहुल मौर्य के रूप में की गई. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुचाकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग को टीम नियमति वाहन जांच कर रही थी. इस दौरान आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी. तभी उत्तर प्रदेश से एक कार बलथरी चेकपोस्ट के रास्ते बिहार में प्रवेश कर रही थी.

जांच अभियान जारीः उत्पाद विभाग की टीम ने चेक पोस्ट पर कार को रोकी. जब उसकी तलाशी ली तो उसमें रखी 750 एमएल की 21 पीस और 180 एमएल का 192 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद की गयी. बरामद शराब के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने कार सहित शराब को जब्त कर लिया. साथ ही दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया गया. इस संदर्भ में उत्पाद विभाग के उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए तस्करों से जब पूछताछ की गई तो, उन्होंने बताया कि यूपी के लखनऊ से शराब लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे. शराब की बरामदगी के बाद उत्पाद विभाग की टीम उत्पाद अधिनीयम के तहत कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ेंः छपरा में उत्पाद विभाग का अभियानः 36 कांड दर्ज और 665 अभियुक्तों की गिरफ्तारी

'वाहन जांच के दौरान कार से शराब पकड़ी गयी. पकड़े गए तस्करों से जब पूछताछ की गई तो, उन्होंने बताया कि यूपी के लखनऊ से शराब लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे. शराब की बरामदगी के बाद उत्पाद विभाग की टीम उत्पाद अधिनीयम के तहत कार्रवाई में जुट गई है'-राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details