गोपालगंज :बिहार के गोपालगंज जिले में उत्पाद विभाग ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार (Two liquor smugglers arrested in Gopalganj) किया है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग द्वारा वाहन जांच के दौरान यह कामयाबी मिली. कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी है. बताया जा रहा है कि ये दोनों तस्कर लखनऊ से गोपालगंज के रास्ते मुजफ्फपुर शराब लेकर जा रहे थे.
इसे भी पढ़ेंः जहरीली शराब कांड का सच: अब भी छपरा में बिक रहा 20 रुपए में मौत का सामान, देखें VIDEO
ऐसे पकड़ायी शराबः गिरफ्तार तस्करों की पहचान लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के प्लाट नंबर एक बिहार कालोनी निवासी कमालउद्दीन के बेटे आतिफ कमाल और काकोरी थाना क्षेत्र के सराय भलीपुर गांव निवासी राजेश मौर्य के बेटा राहुल मौर्य के रूप में की गई. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुचाकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग को टीम नियमति वाहन जांच कर रही थी. इस दौरान आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी. तभी उत्तर प्रदेश से एक कार बलथरी चेकपोस्ट के रास्ते बिहार में प्रवेश कर रही थी.