गोपालगंज: जिले के कटेया थाना अंतर्गत देवरिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई. लोगों ने बताया कि बारिश के बाद तीन युवक टिक टॉक वीडियो बनाने के के लिये पेड़ पर चढ़े थे. इसी दौरान अकाशीय बिजली गिरी और तीनों इसकी चपेट में आ गये. दो की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है.
गोपालगंज: Tik-Tok वीडियो बनाते समय आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, 1 झुलसा - Death while making Tiktok video
तीसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी बिगड़ती स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देवरिया गांव में तीन युवक भीम सिंह, सुनील सिंह और राहुल सिंह बारिश के दौरान पकड़ी के पेड़ पर बैठकर टिक टॉक का वीडियो बना रहे थे. तभी पेड़ पर ठनका गिरने से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.
दो की मौत, एक घायल
आनन-फानन में परिजन तीनों युवकों को रेफरल अस्पताल कटेया लेकर गये, जहां डाक्टरों ने भीम सिंह और सुनील सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं राहुल सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी बिगड़ती स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया है. वहीं दो युवकों की मौत से परिजनों के साथ-साथ गांव में कोहराम मच गया है.