गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के माड़ीपुर पुल पर वाहन जांच के दौरान एक मिनी ट्रक में बने तहखाना से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया (Three smugglers arrested In Gopalganj) है. गिरफ्तार तस्कर महम्मदपुर प्रकाश कुमार के बेटा पीयुष कुमार, सारण जिले के नासोचक गांव निवासी धर्मदेव सिंह के बेटा पंकज कुमार और मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मढौरा गांव निवासी वृजल राय के बेटा ओमप्रकाश कुमार शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: एंबुलेंस में ताबूत के ऊपर लिपटा था कफन, खोला तो मिली शराब ही शराब
भारी मात्रा में शराब बरामद: दरअसल, बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. बावजूद इसके शराब तस्करों द्वारा शराब की तस्करी लगातार की जा रही है. वहीं उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम लगातार शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरते रही है. इसी कड़ी में फुलवरिया थाना क्षेत्र के माड़ीपुर पुल के पास पुलिस को शराब आने की गुप्त सूचना मिली.
वाहन जांच के दौरान कार्रवाई: सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने जांच के लिए एक मिनी ट्रक को रोका. जब उसकी तलाशी ली गई तो ट्रक में बने तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने ट्रक से करीब पांच सौ लीटर विदेशी शराब बरामद किया.
तीन शराब तस्कर गिरफ्तार: शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं, तीन तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस फिलहाल तीनों तस्कर से पूछताछ करने में जुटी हुई है.