बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: 10 लाख रंगदारी मांगने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार - 10 lakhs extortion

गोपालगंज जिले के हथुआ अनुमंडलीय पुलिस ने जिला पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उचकागांव थाना क्षेत्र में किराना व्यवसायी से दस लाख रुपये की रंगदारी मामले में मोबाइल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Mar 4, 2021, 10:17 PM IST

गोपालगंज:जिले के हथुआ अनुमंडलीय पुलिस ने जिला पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर किराना व्यवसायी से दस लाख रुपये की रंगदारी मामले का खुलासा करते हुए रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किए हुए मोबाइल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज: रैयतों के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर, सड़क का हो रहा निर्माण

10 लाख की रंगदारी मांगी
दरअसल, उचकागांव थाना क्षेत्र के बदरजिमि बाजार के किराना व्यवसायी दया शंकर प्रसाद से अज्ञात बदमाशों ने 24 फरवरी को 10 लाख की रंगदारी की मांग की थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी अज्ञात बदमाशों ने दी थी. जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने उचकागांव थाने में की थी.

3 आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर इस कांड के अनुसंधान के लिए हथुआ पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद टीम ने सफल कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना के आधार पर इस कांड में शामिल तीन बदमाशों को रंगदारी मांगने में प्रयुक्त किए गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, गिरफ्तार बदमाशों में नबी रसूल खान उर्फ काका, अब्दुल गफ्फार उर्फ इंजमाम उल शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details