बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: गोपालगंज में नष्ट की गई 12292.9 लीटर देसी और विदेशी शराब - etv bharat bihar

छपरा जहरीली शराब कांड के बाद गोपालगंज में लगातार ऑपरेशन भट्ठी चलाया जा रहा है. इसके तहत अब तक 167 कांडों में विभिन्न थानों द्वारा जब्त की गई शराब को नष्ट किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

Thousand liters of liquor destroyed in Gopalganj
Thousand liters of liquor destroyed in Gopalganj

By

Published : Jan 6, 2023, 8:03 PM IST

गोपालगंज: विभिन्न थाना क्षेत्रों से जब्त की गई शराब पर प्रशासन ने जेसीबी चला कर उसे नष्ट किया. 167 कांडों में जब्त लाखों रुपये के अवैध 12292.975 लीटर देसी और विदेशी शराब को टीम ने नष्ट किया है. जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया फील्ड में हथुआ अनुमंडल के सभी थाना द्वारा ये शराब जब्त की गई थी. देसी और विदेशी शराब पर प्रशासन ने जेसीबी चढ़ा डाला. (liquor destroyed in Gopalganj)

ये भी पढ़ें-होमियोपैथी हॉल से अल्कोहल खरीदकर पार्टी करते थे पियक्कड़, उत्पाद विभाग की कार्रवाई में बड़ा खुलासा

गोपालगंज में नष्ट की गई हजारों लीटर शराब:छपरा में जहरीली शराब से मौत मामलों के बाद जिसे की पुलिस और उत्पाद विभाग सक्रिय है. लगातार शराब और शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अब तक हजारों लीटर शराब जब्त किया गया है. अब जब्त किए गए शराब के विनिष्टिकरण की कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करवाई गई. साथ ही शराब को नष्ट करने की कार्रवाई मजिस्ट्रेट की तैनाती में की गई. साथ ही मौके पर सभी हथुआ अनुमंडल के थानाध्यक्ष के अलावे उत्पाद पदाधिकारी व हथुआ अनुमंडलाधिकारी मौजूद थे.

विनिष्टिकरण की करवाई गई वीडियोग्राफी: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद शराब की बड़ी खेप बरामद होती रहती है. वहीं बरामद शराब को पुलिस व उत्पाद विभाग द्वारा न्यायालय के आदेश के बाद विनष्ट किया जाता है. वहीं हथुआ अनुमंडल के विभिन्न थाना मीरगंज, भोरे , कटेया, विजयीपुर फुलवारिया, हथुआ और उचकागांव थाना क्षेत्र से 167 कांडों में जब्त लाखों रुपये के अवैध कुल 12292.975 लीटर देसी और विदेशी शराब पर जेसीबी चलाया गया. शुक्रवार को शराब विनष्टीकरण की कार्रवाई जिले भर में पूरी की गई. इस सन्दर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश कुमार ने बताया की शराब के खिलाफ हमारा अभियान लागातार जारी रहेगा.

"बरामद शराब को विधिवत विनष्ट किया जाता है. शुक्रवार को कुल 167 कांडों में जब्त की गई 12292.975 लीटर देसी और विदेशी शराब को विनिष्ट किया गया."- नरेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी


ABOUT THE AUTHOR

...view details