गोपालगंज:जिले में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. चोर लगातार वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहा है. इस बार चोरों ने जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित सरेया वॉर्ड नंबर- 6 में देर रात एक घर में घुसकर करीब 30 लाख रुपये की संपत्ति और 3 लाख रुपये कैश की चोरी कर ली.
गोपालगंज: चोरों ने घर में घुसकर 30 लाख की संपत्ति और 3 लाख कैश पर किया हाथ साफ - gopalganj theft
नगर थाना क्षेत्र के सरेया वॉर्ड नंबर- 6 में चोरों ने 30 लाख की संपत्ति और 3 लाख कैश रुपये की चोरी कर ली. इस घटना की जानकारी गृह स्वामी को आस-पड़ोस के लोगों ने दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
theft of thirty three lakh in gopalganj
बताया जाता है कि घर का मालिक बब्लू सिंह अपने पैतृक गांव में पिता की खराब तीबयत के कारण वहां गए हुए थे. इसी वजह से घर पर कोई नहीं था. जिसका चोरों ने फायदा उठाया और चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना की जानकारी आस-पड़ोस के लोगों ने बब्लू सिंह को दी.
छानबीन में जुटी पुलिस
चोरी की घटना के बाद घर के मालिक मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.