बिहार

bihar

ETV Bharat / state

1 दिन में करीब 12 दुकानों और घरों में चोरी, 1 चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा - मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र

गोपालगंज के मोहम्मदपुर बाजार में चोरों ने करीब एक दर्जन दुकानों में ताला तोड़कर और सेंध मारकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने चौक-चौराहों के दुकान के साथ-साथ गांव के घरों में भी घटना को अंजाम दिया.

चोरी की घटना
चोरी की घटना

By

Published : Apr 18, 2020, 10:30 PM IST

गोपालगंज: जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बाजार में चोरों ने एक दर्जन दुकानों का ताला तोड़कर चोरी कर ली. साथ ही चोर सेंधमारी कर लाखों रुपये के समान और नगदी फरार हो गए. वही, एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

ताला तोड़कर कर की लाखों की चोरी
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉक डाउन में जहां लोग परेशान हैं. दुकान बंद पड़े हैं. ऐसे में चोरों ने करीब एक दर्जन दुकानों में ताला तोड़कर और सेंध मारकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चौक-चौराहों के दुकान के साथ-साथ गांव के घरों में भी घटना को अंजाम दिया. इसी दौरान ग्रामीणों ने चोरी करते हुए एक नाबालिग चोर को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, इस घटना से व्यवसायी मोहम्मदपुरवासी दहशत में हैं.

जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि चोरों ने लाखों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. मोहम्मदपुर चौक के पास चोरी की घटनाओं में इजाफा पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. इस दौरान ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया हलांकि चोर नाबालिक है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई. चोरी की वारदात के बाद लोगों ने मोहम्मदपुर थाना में आवेदन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details