गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में विवाहिता का शव फांसी के फंदे से झूलते (Dead Body Found In Gopalganj) मिला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना कटेया थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव की है. मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या कर शव को फांसी से लटकाने का आरोप गया है. उनका कहना है कि दहेज के लिए मृतका को प्रताड़ित किया जा रहा था. ऐसे में पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लिया है.
यह भी पढ़ें:बेगूसराय में लापता चौकीदार का शव बरामद, हत्या की आशंका
ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप:मृतक की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव निवासी स्वर्गीय बैजनाथ मिश्र की पुत्री प्रीति मिश्र के रूप में हुई है. करीब दो साल पहले मझवलिया गांव निवासी चंद्रिका मिश्र के पुत्र इंद्रजीत मिश्र से प्रीति की शादी हुई थी. शनिवार की सुबह कटेया पुलिस को सूचना मिली कि विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मृत्यु हो गई है. मृतका को एक 1 साल का बच्चा भी है. मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें:दहेज की आग में जली एक और बेटी, तड़प-तड़प कर गयी जान
पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लिया:सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. साथ ही मृतका के पति इंद्रजीत मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. मृतका की मां इंदु देवी ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने के कारण उनकी बेटी को उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी. आरोप है कि ससुरालवाले दहेज में बुलेट बाइक और 2 लाख नगद की मांग कर रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.