गोपालगंज :बिहार के गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में पांच लोगों की संदिग्ध मौत मामले पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथलेश तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक युवक का बयान और दो सरकारी अस्पताल का पर्ची शेयर कर जहरीली शराब से मौत होने की आशंका जाहिर की है. फिलहाल युवक का बयान और पर्ची तेजी से वायरल हो रहा है.
अल्कोहल प्वाइजनिंग का इलाज किया था शुरूः भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथलेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने सुनील राम का एक वीडियो जारी किया है. अभी उसका इलाज पटना के अस्पताल में चल रहा है. जिसमें वह सीधा सीधा बोल रहा है कि उसने शराब पी थी. यह शराब कहां और किसके पास पी थी यह भी बता रहा है. उन्होंने बताया कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर निवासी सुरेश राम को 18 नवंबर को बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिजनों ने इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए थे, जहां डॉक्टर ने ब्रेथइनलाइजर से जांच करने के बाद अल्कोहल पाये जाने की बात लिखी थी. अल्कोहल प्वाइजनिंग लिखकर इलाज शुरू किया था.
पर्ची बदल दी गयीः उन्होंने बताया कि इसके बाद उसे तत्काल गोरखपुर रेफर कर दिया गया. जैसे ही यह मामला प्रकाश में आया जिला प्रशासन द्वारा पर्ची बदल दी गयी. बदली हुई पर्ची पर Food Poisoning लिखकर परिजन को दिया गया. अब यह स्पष्ट हो गया कि प्रशासन ने जहरीली शराब कांड को रफादफा करने के ख्याल से चिकित्सक की पर्ची को बदल दिया. उन्होंने बताया की बैकुंठपुर में सभी मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई है. उन्होंने जो पर्ची परिजनों को भेजी है वह बैकुंठपुर थाना के दरोगा संदीप द्वारा भेजी गई है.