गोपालगंज:गोपालगंज की बेटी सुरम्या प्रियदर्शिनी (Sea International Queen Dubai Suramya Priyadarshini ) ने एक बार फिर अपने माता-पिता के साथ ही जिले और देश का नाम रौशन किया है. सुरम्या प्रियदर्शिनी (Suramya Priyadarshini Of Bihar) ने अबू धाबी में होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के सौंदर्य प्रतियोगिता (ब्यूटी कांटेस्ट) में यूक्रेन, आर्मेनिया, पाकिस्तान समेत कई देशों की प्रतियोगियों को पछाड़ कर 'शी इंटरनेशनल क्वीन दुबई' (sea international queen dubai) का ख़िताब अपने नाम किया है.
'शी इंटरनेशनल क्वीन दुबई' बनीं गोपालगंज की बेटी:इसी के साथ ही सुरम्या 1 वर्ष के लिए शी इंटरनेशनल पेजेंट दुबई की ब्रांड एम्बेसडर सेलिब्रिटी भी बन गयीं हैं, जो अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटियों की मेज़बानी और उनके साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत भी करेंगी. सुरम्या प्रियदर्शिनी के पिता रंजन कुमार सिन्हा ने बताया कि शांग्री-ला होटेल दुबई में 27 मार्च को यह प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. इस प्रतियोगिता में सैंकड़ों महिलाओं ने भाग लिया था, जिसमें से अंतिम रूप से अंतिम 18 का चयन किया गया. उन 18 में विभिन्न राउंड एवं गतिविधियों में प्रतिस्पर्धा कराई गयी, जिसमें अंतिम परिणाम में सुरम्या ने बाजी मार ली. इसमें मुख्य अथिति एवं ज्यूरी के रूप में वहां के प्रभावशाली व्यक्ति एवं स्पेन, निदरलैंड और उकरेन जैसे देशों की पूर्व चयनित ब्यूटी क्वींस थीं.
"दुबई में 27 मार्च को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता संपन्न हुई. अनेक देशों की प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया था. सभी को पछाड़ कर सुरम्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. मेरा मन गदगद हो गया है. मैं खुदको खुशनसीब मानता हूं. भगवान मेरी बेटी को और तरक्की दे."-रंजन कुमार सिन्हा,सुरम्या के पिता