गोपालगंज: एसटीईटी परीक्षा रद्द करने के खिलाफ शहर के आशीर्वाद वाटिका में छात्रों ने एकदिवसीय भूख हड़ताल किया. इस हड़ताल में सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल हुए. वहीं, छात्रों ने लॉकडाउन के बाद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की चेतावनी दी.
गोपालगंज: STET परीक्षा रद्द होने के खिलाफ छात्रों ने किया एकदिवसीय भूख हड़ताल
एसटीईटी परीक्षा रद्द करने के बाद अभ्यर्थियों ने गोपालगंज में एकदिवसीय भूख हड़ताल किया. छात्र सरकार से रद्द हुई परीक्षा को फिर से कराने की मांग कर रहे थे.
बिहार सरकार की तरफ से एसटीईटी परीक्षा रद्द करने के बाद अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है. शहर में छात्रों ने सोशल डिस्टेंस का ख्याल करते हुए एकदिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया. छात्र सरकार से रद्द हुए परीक्षा को फिर से कराने की मांग कर रहे थे.
'लॉकडाउन बाद होगा आंदोलन'
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि एसटीईटी परीक्षा को सरकार ने रिजल्ट घोषित करने से पहले ही रद्द कर दिया. इससे कई अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर लग गया है. सरकार के इस निर्णय का हम लोग विरोध करते हैं. सरकार को फिर से इस फैसले पर विचार करना चाहिए, जिससे लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य बर्बाद होने से बचाया जा सके. ऐसा नहीं होने पर लॉकडाउन के बाद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगा.