गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में छात्रों का अनोखा धरना देखने को मिल रहा है. जय प्रकाश विश्वविद्यालय (Jai Prakash University) में व्याप्त भ्रष्टाचार समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद के छात्र नेताओं द्वारा पिछले दिनों से द कमला राय कॉलेज में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. बता दें कि, विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उनकी बातें नहीं सुनी गई जिसके खिलाफ छात्रों ने थाली बाजाकर वीसी के कानों तक आवाज पहुंचाने के लिए विरोध किया. इस दौरान छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गएं.
पढ़ें-सारण में मनमानी फीस लेने के खिलाफ छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन
"जयप्रकाश विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार बदहाली और प्रशासनिक अराजकता समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर आनिश्चित कालीन धरना दिया गया है. जब तक हमारी मांगे नहीं पूरी होगी तब तक ये आंदोलन चलेगा. कुलपति, कुलसचिव और राज्य भवन की नीति है कि छात्र बिहार से पलायन करे और उत्तरप्रदेश जाने पर मजबुर हों. विश्वविद्यालय में भ्रटाचार का खेल चरम पर है. विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की परीक्षा समय से नहीं लेती है. जिसके कारण छात्र कोई भी नौकरी के लिए फार्म नहीं भर पा रहे हैं। पिछले दो दिनों से धरना दिया जा रहा है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अब तक कोई सुनवाई नहीं की गई है. जिसके कारण आज थाली बाजाकर कर उन्हें सुनाया जा रहा है."- छात्र संघ
छात्रों ने की जमकर नारेबाजी:जन अधिकार छात्र परिषद के बैनर तले कमला राय कॉलेज परिसर में अनिश्चित कालीन धरना दिया जा रहा है. पिछले दो दिनों से चल रहे धरने का नेतृत्व छात्र परिषद् के जिलाध्यक्ष अबुल हसन उर्फ सोनू कर रहे हैं. अनिश्चतकालीन धरने पर बैठे छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ये नारे परीक्षा की तिथि और परीक्षा फल घोषित करने के लिए लगाए गएं.
पढ़ें-इंटरमीडिएट के रजिस्ट्रेशन बंद करने के खिलाफ छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन