गोपालगंज: सरकार के फैसले के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घर आ रहे हैं. हालांकि सरकार ने कई श्रमिक ट्रेनों का संचालन भी किया है. इसके बावजूद संख्या ज्यादा होने से कई परेशानियां सामने आ रही हैं. लोग कई संसाधनों से अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं.
वहीं, जिले के कुचायकोट थाना अंतर्गत बल्थरी चेकपोस्ट पर उतर प्रदेश के रास्ते से काफी संख्या में मजदूर आ रहे हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद बस और ट्रेन के माध्यम से सभी को उनके गृह जिला भेजा जा रहा है. इस क्रम में कई दुर्घटनाएं भी हो रही हैं.
मजदूर की मौत
गोपालगंज जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को जिले के जलालपुर स्टेशन से प्रवासी मजदूरों को कई ट्रेनों से बिहार के कई जिलों के लिए रवाना किया जा रहा है. इसी दौरान सुबह आठ बजे सुपौल जिले के लिए मजदूरों को लेकर ट्रेन निकली.