बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समाज कल्याण मंत्री ने दिव्यांगों में बांटी ट्राई साइकिल, राशन कार्ड की सूची भी होगी संशोधित - gopalganj

124 दिव्यांगों को समाज कल्याण विभाग की तरफ से बांटी गई ट्राई साइकिल.

कार्यक्रम का उद्घाटन करते मंत्री और कार्यक्रम में मौजूद लाभुक

By

Published : Jul 29, 2019, 8:15 PM IST

गोपालगंज: जिला मुख्यालय के अंबेडकर भवन सभागार में समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल बांटा. इसके अलावा जन वितरण के लाभुकों को कार्ड भी दिया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह और जिला अधिकारी अनिमेष कुमार पाराशर ने किया.

अम्बेडकर भवन में पहुंचे लाभुक ट्राई साइकिल और राशन कार्ड प्राप्त कर काफी खुश दिखे. इस दौरान कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा जल कचहरी पर एक नाटक का मंचन किया गया. नाटक में कलाकारों ने जल स्रोतों पर अतिक्रमण किए लोगों को दंडित करने और जल की महत्ता को लोगों के बीच पहुंचाने का संदेश दिया.

कार्यक्रम का उद्घाटन करते मंत्री

अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई का संदेश
कार्यक्रम के जरिए यह बताया गया कि जल हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण है. साथ ही जल स्रोतों पर अतिक्रमण करने वालों को दंडित करने का भी संदेश यहां दिया गया. कार्यक्रम के माध्यम से यह दिखाया गया कि जल स्त्रोतों पर अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा.

124 लाभुकों के बीच ट्राई साइकिल वितरण
इस दौरान समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगों के 124 लाभुकों को ट्राई साइकिल वितरण किया गया. बाकी बचे लाभुकों को भी 1 सप्ताह के अंदर ही उपलब्ध करा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जन वितरण योजना के अंतर्गत जिन लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है, उसे उपलब्ध कराया जाएगा.

अवैध कार्ड धारकों का कटेगा नाम
मंत्री ने बताया कि अवैध रूप से प्राप्त किए गये राशन कार्ड धारकों का नाम सूची से काट कर सही लाभुकों को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 10 अगस्त के पहले ही अभियान चलाकर अवैध कार्ड धारकों का नाम काट दिया जाएगा और इस योजना का लाभ सही लाभुकों को दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details