बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में 1 हजार टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - ईटीवी भारत

गोपलगंज में उत्पाद विभाग की कार्रवाई में 1 हजार टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद की गई. ये गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी.

तीन तस्कर गिरफ्तार
तीन तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Oct 9, 2021, 7:07 PM IST

गोपलगंजः कुचायकोट थाना (Kuchaykot Police Station) क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग (Excise Department) की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक ऑटो में तलाशी ली. जिसमें से एक हजार टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद हुई. शराब के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार की गई है.

ये भी पढ़ेंःअंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, स्कूटी और बाइक जब्त

प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करों का हौसला इतना बुलंद है कि शराब तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. तस्करी के विभिन्न तरीके अपना कर प्रशासन के आंख में धूल झोककर तस्करी करते हुए पकड़े जाते हैं. ताजा मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट का है. जहां उत्पाद विभाग द्वारा लगाए गए वाहन जांच में शक के आधार पर एक ऑटो को पकड़ा गया.

पकड़े गए ऑटो की जब तालाशी ली गई तो उसमें तहखाना बनाकर यूपी से लाई जा रही 1 हजार टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद की गई. ये शराब यूपी से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी. उत्पाद विभाग की टीम ने तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. जिसमें मुजफ्फरपुर के कटरा गांव निवासी चंदन महतो के पुत्र अशोक कुमार, रामचन्द्र साह के पुत्र पप्पु साह और चरित्र महतो शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंःट्रक में ऊपर तक भरी थी खाद की बोरी.. नीचे छिपाकर रखी थी अंग्रेजी शराब

पुलिस ने शराब के साथ ऑटो को भी जब्त कर लिया है. वहीं, उत्पाद विभाग की टीम ने उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए सभी गिरफ्तारी को जेल भेज दिया.

नोटः बिहार में मद्य निषेध यानि शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details