गोपलगंजः कुचायकोट थाना (Kuchaykot Police Station) क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग (Excise Department) की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक ऑटो में तलाशी ली. जिसमें से एक हजार टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद हुई. शराब के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार की गई है.
ये भी पढ़ेंःअंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, स्कूटी और बाइक जब्त
प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करों का हौसला इतना बुलंद है कि शराब तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. तस्करी के विभिन्न तरीके अपना कर प्रशासन के आंख में धूल झोककर तस्करी करते हुए पकड़े जाते हैं. ताजा मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट का है. जहां उत्पाद विभाग द्वारा लगाए गए वाहन जांच में शक के आधार पर एक ऑटो को पकड़ा गया.