बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Liquor Smuggling In Gopalganj: ट्रैक्टर ट्रॉली में बने तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद - शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) पूर्ण रूप से लागू है, लेकिन इसके बाद भी शराब की तस्कर लगातार हो रही है. वहीं, पुलिस भी लगातार इसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गोपालगंज में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शारब बरामद किया. इसके साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

गोपालगंज में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 7, 2023, 7:21 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया (Smuggler arrested with illegal liquor) है.जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली को रोका, जब ट्रैक्टर की तलाशी ली गई तो ट्रॉली में बने तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया. बरामद शराब को पुलिस ने जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- Liquor Ban In Bihar: तस्करी का अजब-गजब खेल, टंकी में शराब भरकर सरपट दौड़ती थी बाइक..देखें VIDEO

ट्रैक्टर ट्रॉली से शराब बरामद: गोपालगंज पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया. गिरफ्तार तस्कर कुचायकोट थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी जमादार साह के बेटा प्रमोद साह के रूप में की गई है. इस संदर्भ में बताया जाता है कि जोदोपुर थाना अध्यक्ष विक्रम कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप गोपालगंज जिले के मंगलपुर पुल के पास पहुंचने वाला है.

पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरप्तार: प्राप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष विक्रम कुमार ने अपने दल बल के साथ मंगलपुर पुल पर पहुंच कर वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे ट्रैक्टर ट्रॉली को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई, तब ट्रॉली में तहखाना बना कर रखे गए 160.50 लीटर विदेशी शराब और 77.76 लीटर अन्य शराब बरामद किया गया. शराब मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त प्रमोद साह को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. बता दें कि बिहार 2016 से पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है. लेकिन इसके बाद भी शराब की तस्कर हो रही है. वहीं, पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details