बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ग्राहक बुलाने के चक्कर में दो चचेरे भाई भिड़े, 4 घायल

गोपालगंज में दो चचेरे भाई ग्राहक बुलाने के चक्कर में भिड़ (Shopkeeper Clashed for Customer In Gopalganj) गये. इस विवाद में चार लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Nov 20, 2021, 2:34 PM IST

गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज में यादोपुर बाजार कुछ देर के लिए रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. मामला उस समय शुरू हुई जब दो चचेरे भाई ग्राहक बुलाने के चक्कर में भिड़ (Shopkeeper Clashed for Customer In Gopalganj) गये. इस दौरान चार लोग घायल हो गये. दोनों भाई मसाला का कारोबार करते हैं. घटना की जानकारी के बाद यादोपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

इन्हें भी पढ़ें-Bihar Board Exam Date Sheet 2022: बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का टाइम टेबल

लोगों ने आगे बताया कि यादोपुर बाजार पर संजय शर्मा और ब्रिज लाल शर्मा मसाला पीसने की दुकान चलाते हैं. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई हैं. दोनों लोगों की दुकान एक ही जगह है. ग्राहकों को बुलाने के चक्कर में दोनों भाई आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों भाइयों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. मारपीट के दौरान कुछ लोग बचाने पहुंचे. दोनों उनसे भी उलझ गये और इस दौरान चार लोग घायल हो गये.

इस घटना में एक पक्ष से मूरत शर्मा के पुत्र संजय शर्मा और उसके पुत्र मिथलेश शर्मा जख्मी हो गए. जबकि दूसरे पक्ष से सूरत शर्मा के पुत्र बृज लाल शर्मा और उसका पुत्र रंजन कुमार शर्मा जख्मी हो गया. सभी जख्मी लोगो का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. मामले के बारे में बृज लाल शर्मा का आरोप है कि उसके दुकान पर ग्राहक आ रहा था लेकिन बीच मे ही संजय शर्मा ने उसे बुला लिया. वहीं, संजय शर्मा का कहना है कि ग्राहक सीधे हमारे यहां आया था, मैंने ग्राहकों को नहीं बुलाया.

इन्हें भी पढ़ें- डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद बेंगलुरु रवाना, GST काउंसिल की बैठक में लेंगे हिस्सा

नोट-ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details