गोपालगंज: जिले के यादोपुर थाना क्षेत्र के मेहंदिया गांव के पास शनिवार की सुबह गंडक नदी में नाव पलटने से 12 लोग डूब गए. जिसमें 3 लोग सही सलामत निकल पाए. वहीं, एक महिला की डूबने से मौत हो गई. इसके अलावे अन्य सभी 8 लोग लापता है.
गोपालगंज: नाव पलटने के 24 घण्टे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, तलाशी में जुटी SDRF की टीम - gopalganj
शनिवार की सुबह गंडक नदी में नाव पलटने से 12 लोग डूब गए. जिसमें 3 लोग सही सलामत निकल पाए. वहीं, एक महिला की डूबने से मौत हो गई. इसके अलावा अन्य सभी 8 लोग लापता हैं.
बता दें कि इस घटना के घटित हुए 24 घंटे से ज्यादा हो गया है. इसके बावजूद एसडीआरएफ की टीम का हाथ खाली है. लापता लोगों की तलाश में स्थानीय गोताखोरों के अलावा एसडीआरएफ के टीम खोजबीन जुटी हुई है. इसके बाद भी लापता लोगों का पता नहीं चल पा रहा है.
पीड़ित परिवार में मातम का माहौल
कघटना के 24 से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिवार की आंखे लगातार गंडक नदी की ओर गड़ी हुई है. मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है. हलांकि एसडीएम उपेन्द्र पाल ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम माहाजल और गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की खोजबीन में जुटी हुई है. शाम तक लापता लोगों की तालाश कर ली जाएगी.