बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर SDM ने की बैठक, समाजसेवी संस्थाओं से आगे आने की अपील - coronavirus treatment

कोरोना वायरस को लेकर हथुआ अनुमंडल अधिकारी ने समाजसेवी संस्थाओं के संचालक, होटल व्यवसायियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं से आगे आने की अपील की.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Mar 18, 2020, 8:04 AM IST

गोपालगंज:जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह सजग है. जिले में कोरोना से सुरक्षा और बचाव को लेकर बैठकों का दौर जारी है. इसी के तहत आज हथुआ अनुमंडल अधिकारी अनिल कुमार रमण ने अनुमंडल के सभी अधिकारियों और समाजसेवी संस्थाओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएन चौधरी ने भी भाग लिया.

कोरोना को लेकर बैठक करते अधिकारी

कोरोना वायरस से बचाव पर हुई चर्चा
इस बैठक में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. वहीं, अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि लगभग पचास इंफ्रारेड स्केनर मंगाए गए हैं, जिसे स्वास्थ्य केंद्रों पर वितरित किया जाएगा. साथ ही सार्वजनिक जगहों पर हाथ धोने के लिए पानी और साबुन की व्यवस्था की जा रही है.

पेश है रिपोट.

समाजसेवी संस्थाओं से सहयोग की अपील
बैठक में अनुमंडल अधिकारी ने समाजसेवी संस्थाओं से सहयोग करने के लिए आगे आने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक है. इसलिए खुद जागरूक रहे और लोगों को भी जागरूक करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details