बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: मनचलों ने छात्राओं के साथ स्कूल में की छेड़खानी, रोकने पर टीचर को मारा भाला - गोपालगंज की खबर

छात्राओं ने बताया कि इसकी शिकायत स्थानीय थाने में की गई. लेकिन इसपर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. वहीं उन्होंने कहा कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी जांच के लिए पहुंचे लेकिन छेड़खानी की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही.

गोपालगंज में स्कूली लड़कियों ने छेड़छाड़ की शिकायत डीएम से की

By

Published : Aug 28, 2019, 10:08 PM IST

गोपालगंज: जिले में छेड़खानी के मामले को लेकर छात्राओं ने डीएम और एसपी से शिकायत की है. छात्राओं ने बताया कि उनके साथ स्कूल के मैदान में कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ किया है. वहीं बदमाशों ने उनके शिक्षक पर भी जानलेवा हमला किया. उनका आरोप है कि उनकी शिकायत स्थानीय थाने में नहीं सुनी गई. इसके बाद उन्हें समाहरणालय आना पड़ा.

छात्राओं के साथ स्कूल में मनचलों ने की छेड़खानी

मनचलों ने किया छात्राओं से छेड़छाड़
दरअसल, जिले के राम रतन साही उच्च विद्यालय में बुधवार को खेल कार्यक्रम की तैयारी की जा रही थी. इस दौरान खेल मैदान में बदमाशों ने बाइक चलाना शुरु कर दिया. इसका विरोध जब छात्राओं ने किया तो मनचले उनका डुपट्टा खींचने लगे. वहीं, जब विद्यालय के शिक्षकों ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने एक शिक्षक पर भाले से हमला कर दिया. इस हमले में शिक्षक गंभीर रुप से घायल हो गया.

छात्राओं ने की डीएम से मनचलों को रोकने की फरियाद

छात्राओं ने किया डीएम से शिकायत
छात्राओं ने बताया कि इसकी शिकायत स्थानीय थाने में की गई है. लेकिन इसपर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, उन्होंने कहा कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी जांच के लिए पहुंचे लेकिन छेड़खानी की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही. इस घटना के बाद छात्राओं के परिजनों ने उनके स्कूल आने पर रोक लगा दिया. इसके बाद छात्राओं ने जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक से इस मामले की शिकायत की है. आपको बता दें कि जिले में हाल ही में एक छात्रा ने छेड़खानी से परेशान होकर आत्महत्या कर लिया था. लेकिन इसके बाद भी छेड़खानी का मामला कम नहीं हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details