बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर जिला प्रशासन की तत्परता, सभी पंचायतों के सेनेटाइजेशन काम में आई तेजी - जिला प्रशासन

जिला प्रशासन ने सभी इलाकों में सेनेटाइजेशन का काम तेजी से शुरु कर दिया है. इसी क्रम में जिले के मीरगंज नगर पंचायत को सेनेटाइज किया जा रहा है.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Apr 23, 2020, 11:40 PM IST

गोपालगंज: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले को पूरी तरह सेनेटाइज करने का निर्देश दिया है. इसके तहत गुरुवार से सभी नगर पंचायत सहित ग्रामीण इलाकों में सेनेटाइजेशन का काम शुरु हो गया है.

कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं. वहीं जिला प्रशासन द्वारा पूरी सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. जरुरी काम के लिए बाहर निकलने वाले लोगों के लिए भी कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं. एक तरफ स्वास्थ्य विभाग लोगों को लगातार हाथ धोने, मास्क लगाने एवं हाथों को सेनेटाइज करते रहने की सलाह दे रहा है. वहीं जिला प्रशासन ने सभी इलाकों में सेनेटाइजेशन का काम तेजी से शुरु कर दिया है. इसी क्रम में जिले के मीरगंज नगर पंचायत को सेनेटाइज किया जा रहा है.

सभी वार्डों में चल रहा सेनेटाइजेशन
उपाध्यक्ष धनंजय यादव की देखरेख में नगर के सभी वार्डों को सफाई कर्मियों की मदद से सेनेटाइज किया जा रहा है. वहीं उपाध्यक्ष ने बताया कि नगर पंचायत के सभी 16 वार्डों में छिड़काव कर सेनेटाइज किया जा रहा है. इसके लिए कई सफाई कर्मियों को इस कार्य में लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details