बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ETV भारत की पहल पर भूखे परिवारों के पास मदद के लिए बढ़े हाथ, RSS ने पहुंचाया राशन - लॉक डाउन में भुखमरी की स्थिति

मांझा प्रखण्ड के कविलासपुर नहर के बांध पर बसे कटाव पीड़ित है. लॉक डाउन के कारण मजदूरी बंद हो गई. बाहर निकलने पर पुलिस डंडे मारती. ऐसे हालात, भुखमरी की आ गई लेकिन ईटीवी भारत की पहल पर प्रशासन से लेकर समाजसेवी मदद कर रहे हैं.

ETV भारत
ETV भारत

By

Published : May 9, 2020, 4:29 PM IST

Updated : May 9, 2020, 8:31 PM IST

गोपालगंज: जिले के मांझा प्रखण्ड स्थित कविलासपुर गांव में बसे बाढ़ कटाव पीड़ित लॉक डाउन के बाद खाने के मोहताज हो गए. ईटीवी भारत की टीम ने गरीबो की दर्द दिखाया. जिसके बाद मददगारों का हाथ लगातार बढ़ रहा है. गोपालगंज पुलिस ने दरियादिली दिखाते हुए खाद्य सामग्री वितरण कर मायूस चेहरे पर खुशियां लौटाई. वहीं, अब आरएसएस की तरफ से 60 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री बांटा गया है.

लॉक डाउन में गरीबों के भुखमरी की स्थिति बन गई है. ईटीवी भारत लगातार जरुरतमंदों के बीच पहुंच कर उनके दुःख दर्द को प्रशासन तक पहुंचा रहा है. कविलासपुर गांव के बारे में जानकारी पा कर कई लोगों ने गरीबों के बीच मदद का हाथ बढ़ाया है. वहीं, कई दिनों से जरुरतमंदो के बीच खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं. वहीं,इसकी सूचना पाते ही इन परिवारों के पास पहुंच कर खाद्य सामग्री प्रदान की.

देखें वीडियो.

प्रशासन ने भी की मदद
बता दें कि वर्षो से ये गरीब झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. लेकिन लॉक डाउन ने रोजी-रोटी पर आफत ला दिया. घर से बाहर नहीं निकल सकते बाहर निकलने पर पुलिस डंडे मारती, मजबूरन ये लोग किसी तरह घर में भूखे रहते. इसकी जानकारी मिलते ही ईटीवी भारत संवाददाता ने इनके दर्द को प्रशासन तक पहुंचाया. 'खाने के बिना मर रहे है साहेब' शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया. इसके बाद लगातार मदद का हाथ बढ़ रहा है.

राशन बांटते आरएसएस स्वयं सेवक
Last Updated : May 9, 2020, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details