बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LIVE VIDEO : फिल्मी स्टाइल में पेट्रोल पंप पर पहुंचे हथियारबंद अपराधी, ग्राहकों को भी नहीं छोड़ा - gopalganj crime

बिहार में अपराधी इन दिनों बेखौफ हो गये हैं. गोपालगंज में एक पेट्रोल पंप पर कार से आए हथियारबंद गुंडों ने फिल्मी अंदाज में लूट की घटना को अंजाम दिया है. पूरी वारवात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

फिल्मी स्टाइल में पेट्रोल पंप पर लूट
फिल्मी स्टाइल में पेट्रोल पंप पर लूट

By

Published : Aug 1, 2021, 12:06 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 12:52 PM IST

गोपालगंज: जिले में अपराधियों का हौसला (Loot In Gopalganj) काफी बुलंद हो गया है. लगातार गोपालगंज पुलिस को चुनौती देते हुए लूट जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम देने के लिए अपराधी रोज नए तरीके अपना रहे हैं. ताजा मामला बरौली थाना क्षेत्र के सोनवर्षा पेट्रोल पंप (Bharat Petroleum) का है, जहां चमचमाती कार से पहुंचे अपराधियों ने गाड़ी में पेट्रोल भरवाया, फिर पिस्टल दिखाकर 58 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. वारदात के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

इसे भी पढ़ें-VIDEO: CSP संचालक से लूटपाट कर भाग रहे तीन बादमशों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पोल से बांधकर की पिटाई

घटना बीते गुरुवार अहले सुबह की है. एनएच-27 के बगल में स्थित प्यारेपुर गांव निवासी तारकेश्वर प्रसाद के भारत पेट्रोलियम पर कार से 4 की संख्या में आए अपराधियों ने पहले कार की टंकी फुल करवाई, उसके बाद हथियार के बल पर कर्मी को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद सभी अंदर काउंटर की तरफ गए, जहां से 57, 910 रुपये लूट लिए.

देखें वीडियो

इतना ही नहीं, अपराधियों ने बाइक में तेल भरवाने पहुंचे बनकट गांव निवासी नीतीश कुमार के पास से भी 3 हजार नकद और मोबाइल लूट लिए. नोजल मैन सुनील सिंह और नन्द किशोर यादव के पास रखे मोबाइल भी लूटकर अपराधी चंपत हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

इसे भी पढ़ें-Bhojpur Crime News: थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर ज्वेलरी दुकान से लाखों की चोरी

घटना के बाद पेट्रोल पंप के नोजल मैन और मैनेजर ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष दलबल के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचे और कर्मियों से पूछताछ की. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज में भी साफ दिख रहा कि कार सवार अपराधी हाथों में हथियार लेकर उतरते हैं. सभी के चेहरे पर मास्क है. इसके बाद वे आगे बढ़ते हैं और फिर लूटपाट कर लौट जाते हैं.

इसे भी पढ़ें- Bhojpur Crime News: बेटे और पोती के साथ जा रही वृद्धा की गोली मारकर हत्या

Last Updated : Aug 1, 2021, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details