बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में यात्रियों से भरी बस ने सड़क किनारे खड़ी ऑटो में मारी टक्कर, गर्भवती महिला समेत 10 लोग जख्मी - बस ने ऑटो में टक्कर मार दी

गोपालगंज में बस ने ऑटो में टक्कर मार दी (Bus hit auto In Gopalganj). इस घटना में करीब दस लोग घायल हो गये. घटना जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

raw
बस और ऑटो की टक्कर में घायल

By

Published : Sep 14, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 6:18 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसा (Road Accident In Gopalganj) हो गया. जिसमें करीब 10 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा ओवरब्रिज के पास की है. जहां यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे खड़ी एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ऑटो में सवार गर्भवती महिला, समेत 10 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया. जहां सभी का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें-पुल की रेलिंग तोड़कर गंडक नदी में गिरा कंटेनर, ड्राइवर-खलासी लापता

मौके पर पहुंची पुलिस:घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. वहीं, घटना के बाद बस चालक फरार हो गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जहां डॉक्टर द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं रुबीना खातून और पूनम देवी की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया. हादसे में घायल हुए ऑटो चालक की पहचान संजय कुमार के रुप में हुई. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

"सासामुसा ओवरब्रिज के पास यात्रियों से भरी एक अनियंत्रित बस ने सड़क किनारे खड़ी एक ऑटो में टक्कर मार दी. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, गंभीर रूप से घायल दो लोगों को गोरखपुर रेफर किया गया':- महाबीर प्रसाद, एएसआई

जानिए क्या है पूरा मामला:दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार सलेमपुर गांव निवासी गर्भवती महिला पुष्पा देवी सिजेरियन कराने के लिए अपने परिवार के साथ गोपालगंज निजी नर्सिंग होम में जाने के लिए सासामुसा ओवरब्रिज के पास एनएच 27 पर खड़ी ऑटो में बैठी थी. साथ ही उसी ग़ांव के निवासी एक महिला रुबीना खातून भी गोपालगंज जाने के लिए ऑटो में सवार थी. सड़क किनारे खड़ी ऑटो में करीब दस लोग सवार हो गए थे और ऑटो स्टार्ट होकर चलने ही वाली थी कि दिल्ली जाने वाली तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़ी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ऑटो मौके पर ही पलट गई. ऑटो में सवार सभी लोगों के दब जाने से गर्भवती महिला और मासूम बच्चे समेत सभी यात्री जख़्मी हो गए.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज के हनुमान मंदिर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, मौके पर ही ड्राइवर और खलासी की मौत

Last Updated : Sep 14, 2022, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details