बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रालोसपा नेता बोले- चुनाव में NDA को हराना ही है एक मात्र उद्देश्य - एनडीए

प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. गोपालगंज में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (युवा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएस सिंह ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा.

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी

By

Published : Aug 27, 2020, 8:44 PM IST

गोपालगंज: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (युवा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएस सिंह उर्फ पप्पू सिंह गुरुवार को गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए को हराना ही मुख्य मुद्दा होगा. साथ ही कई मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा.

बिहार विधानसभा चुनाव की गतिविधियां तेज हो गई है. विभिन्न पार्टी के नेता मतदाताओं के पास पहुंचने लगे हैं. इस दौरान राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (युवा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएस सिंह उर्फ पप्पू सिंह गोपालगंज के एक निजी होटल में पार्टी के कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने युवा नेता रवि पांडेय को रालोसपा (युवा) का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से मनोनीत किया.

पेश है रिपोर्ट

'सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही है'

पप्पू सिंह ने कहा कि एनडीए की हार ही हमारा चुनाव में मुख्य मुद्दा होगा. साथ ही किसानों की समस्या, शिक्षा, स्वास्थ्य चुनावी मुद्दा होगा. नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा देश वैश्विक महामारी से जूझ रहा है. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नही है. बिहार सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही है और इस कोरोना काल में सरकार ने हथियार डाल दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details