गोपालगंज: जिले में राष्ट्रीय जनता दल ने ठेकेदार रमाशंकर सिंह के हत्या के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन जिलाध्यक्ष रियाज उल हक राजू के नेतृत्व में किया गया था. इसमें आरजेडी के सभी वरीय नेता मौजूद रहे. सबने जमकर सरकार का विरोध किया.
गोपालगंज: बढ़ते अपराध को लेकर RJD का प्रदर्शन, ठेकेदार हत्याकांड के आरोपी को पकड़ने की मांग
आरजेडी के जिलाध्यक्ष रियाज उल हक राजू ने कहा कि बिहार सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है. आज अपराध में बढ़ने के कारण हर आदमी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. राज्य में अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिल रहा है.
आरजेडी जिलाध्यक्ष ने सरकार पर लगाए आरोप
दरअसल, जिले में गुरुवार को ठेकेदार रमाशंकर सिंह की जली हुई लाश चीफ इंजीनियर के आवास पर मिली थी. इस हत्या को लेकर शनिवार को जिले के अंबेडकर चौक पर आरजेडी इकाई ने सरकार कि खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस धरने की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष रियाज उल हक राजू ने कहा कि बिहार सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है. आज अपराध में बढ़ने के कारण हर आदमी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. राज्य में अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिल रहा है.
आरजेडी नेताओं ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शन में शामिल महंत सत्यदेव दास ने कहा कि पहले यह सुनने में आता था कि एक ठेकेदार ने दूसरे ठेकेदार की हत्या करवाई. लेकिन अब तो सरकार के ही लोग हत्या करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी की मांग है कि इस हत्याकांड को जल्द से जल्द सुलझाया जाए. वहीं अन्य नेताओं ने कहा कि जिले में लगातार हत्याएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस इन हत्याओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. वहीं इस प्रदर्शन में आरजेडी के कई बड़े नेता शामिल रहे.