गोपालगंज:गोपालगंज में निगरानी विभाग(Vigilance Department) ने बड़ी कार्रवाई की है. विजिलेंस की टीम ने बुधवार को गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार से एक राजस्वकर्मी (Revenue Worker) गोपालजी सिंह को एक व्यक्ति से दस हजार रुपये रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें-सीतामढ़ी: 50 हजार घूस लेते सिविल सर्जन गिरफ्तार, मुजफ्फरपुर के विजलेंस कोर्ट में होगी पेशी
जानकारी के मुताबिक फुलवरिया के सवनाहा गांव में कुछ दबंगों ने दलित बस्ती का रास्ता बंद कर दिया गया था. इसी को लेकर गांव के अभय तिवारी ने जून महीने में ही फुलवरिया के सीओ को रास्ता खोलने को लेकर आवेदन दिया. आवेदन के बाद सीओ ने राजस्वकर्मी को मामले की जांच के निर्देश दिये थे.
रास्ता खोलने के एवज में राजस्वकर्मी गोपालजी सिंह ने 10 हजार रुपये की डिमांड की थी. इसके बाद अभय तिवारी ने 25 अगस्त को निगरानी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. निगरानी की टीम ने 27 अगस्त को इस पर काम शुरू किया और मामले को सही पाया. बुधवार को तड़के निगरानी की टीम बथुआ बाजार पहुंची और यहां पर किराया के मकान में 10 हजार घूस लेते राजस्वकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया.
आपको बता दें की गोपालजी सिंह फुलवरिया प्रखंड में राजस्व कर्मचारी हैं जिन्हें बथुआ बाजार से गिरफ्तार किया गया है. फुलवरिया प्रखंड के चमरिपत्ति पंचायत में अजय तिवारी की पड़ोसी से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था जबकि जमीन गैर मजरुआ मालिक जमीन है जिसको पड़ोसी ने बांस बल्ले से बंद कर दिया था. इसकी शिकायत अजय तिवारी ने अंचलाधिकारी से की थी. अंचलाधिकारी ने कर्मचारी गोपालजी सिंह को जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा था. जिसके बाद कर्मचारी द्वारा अजय तिवारी से पैसे की मांग की गई.अजय तिवारी ने निगरानी को इसकी सूचना दी जिसके बाद निगरानी ने कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
आवेदन की जांच करने के बाद निगरानी की टीम ने मामले को सही पाया था इसके बाद विजिलेंस की टीम ने गोपालजी सिंह को रंगे हाथ पकड़ने की तैयार शुरू कर दी. बुधवार को निगरानी विभाग की टीम सुबह सुबह गोपालजी सिंह के घर पहुंची. यहां घूस लेते हुए उन्हें रंगे हाथ धर दबोचा गया. गिरफ्तार करने के बाद विजिलेंस की टीम गोपालजी सिंह को सिवान लेकर चली गई. निगरानी टीम की इस कार्रवाई के बाद जिले के राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ें-पूर्णिया: उर्वरक विक्रेता संघ का DAO पर 20 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप
यह भी पढ़ें-दरभंगा : पांच हजार घूस लेते विजिलेंस के हत्थे चढ़ा राजस्व कर्मचारी