बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन - मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन

कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी. मुख्य अतिथि विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडे और विशिष्ट अतिथि डॉ. बैजनाथ प्रसाद ने संगठन के सामाजिक कार्यों और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के कार्यों की सराहना की.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Jan 11, 2021, 5:36 PM IST

गोपालगंजः शहर के गोपालगंज क्लब में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ने द्विवार्षिक बिहार-झारखंड अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया. इसका उद्धाटन संगठन के अध्यक्ष मनोज कुमार, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री राकेश भारती, एनएफआरआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन और दीप जलाकर किया.

मंच पर बैठे अतिथि

मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के कार्यों की सराहना
दरअसल, बिहार झारखंड स्तरीय यह अधिवेशन साल में दो बार किया जाता है. इस दौरान कहा गया कि संगठन की मजबूती समेत रिप्रेजेंटेटिव की सुरक्षा को लेकर एसोसिएशन हमेशा तत्पर रहता है. कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी. मुख्य अतिथि विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडे और विशिष्ट अतिथि डॉ. बैजनाथ प्रसाद ने संगठन के सामाजिक कार्यों और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के कार्यों की सराहना की.

देखें रिपोर्ट

निर्भीक होकर काम करने की दी गई सलाह
कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन आनन्द भास्कर ने कहा कि हमारा संगठन गैर राजनीतिक है. उन्होंने कहा कि यह अधिवेशन दो सालों में आयोजित किया जाता है. हमारा संगठन मजदूरों के हित में काम करता है. कार्यक्रम के दौरान सभी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को निर्भीक होकर काम करने की सलाह दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details