बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व मुखिया हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ लगा CCTV फुटेज, SP बोले- जल्द होगी गिरफ्तारी - गोपालगंज क्राइम

रविवार को मीरगंज थाना के जिगरा गांव में पूर्व मुखिया अरुण सिंह की हत्या कर दी गई थी. अनुसंधान के दौरान पुलिस ने वर्कशॉप में लगा सीसीटीवी फुटेज जब्त किया है.

पुलिस के हाथ लगा CCTV फुटेज
पुलिस के हाथ लगा CCTV फुटेज

By

Published : Jan 13, 2020, 7:33 PM IST

गोपालगंज:जिले के मीरगंज थाना इलाके में हुई पूर्व मुखिया की हत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है. पुलिस के हाथ कुछ अहम सबूत लगे हैं. जांच के दौरान पुलिस ने वर्कशॉप में लगा सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है. जिसमें वारदात साफ नजर आ रही है.

बीते रविवार को मीरगंज थाना के जिगरा गांव में पूर्व मुखिया अरुण सिंह की हत्या कर दी गई थी. अनुसंधान के दौरान पुलिस ने वर्कशॉप में लगा सीसीटीवी फुटेज जब्त किया है. एसपी गोपालगंज ने कहा है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

एसपी ने दी जानकारी

ये भी पढ़ें: डबल मर्डर से दहला गोपालगंज, पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या

रविवार दोपहर को हुई थी घटना
बता दें कि रविवार दोपहर को अज्ञात अपराधियों ने पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला में साफ दिखता है कि दो मोटरसाइकिल पर सवार 5 अपराधी आते हैं और वारदात को अंजाम देकर चले जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details