बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: बढ़ते अपराध को लेकर ACTION में पुलिस, वाहन चेकिंग अभियान तेज - अपराध पर अंकुश

जांच अभियान के दौरान शक के आधार पर भी लोगों की तलाशी ली जा रही है. ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो. शहर के अम्बेडकर चौक के पास काफी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों ने वाहन जांच अभियान चलाया.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Jan 10, 2021, 5:30 PM IST

गोपालगंजः जिले में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने को लेकर पुलिस सजग हो गई है. गोपालगंज के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस ने जांच अभियान चलाया. इस दौरान सभी वाहन चालकों को रोककर उनकी गाड़ी के साथ उसमें रखे सामानों की भी जांच की गई.

चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती
दरअसल आपराधिक वारदातों में हो रही वृद्धि को देखते हुए पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई है. चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के तहत अपराध पर अंकुश लगाने के लिए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिसकर्मी दो और चार पहिया वाहनों को रोककर उसकी तलाशी ले रहे हैं.

चेकिंग अभियान

चलाया गया वाहन जांच अभियान
जांच अभियान के दौरान शक के आधार पर भी लोगों की तलाशी ली जा रही है. ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो. शहर के अम्बेडकर चौक के पास काफी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों ने वाहन जांच अभियान चलाया. इसके तहत वाहनों के कागजात, हेलमेट और डिक्की की भी जांच की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details