बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: 5 साल से फरार कुख्यात मेघु ठेकेदार गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद - Notorious criminal arrested

गोपालगंज पुलिस ने अपराध की योजना बनाते कुख्यात अपराधी मेघु ठेकेदार को उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इन अपराधियों के पास से देशी कट्टा, कारतूस और स्मैक बरामद किया गया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

Police arrested the notorious criminal absconding for 5 years in Gopalganj
Police arrested the notorious criminal absconding for 5 years in Gopalganj

By

Published : Jul 20, 2020, 5:51 PM IST

गोपालगंज:जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दर्जनों आपराधिक मामले में 5 साल से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी मेघु ठेकेदार को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से 3 देसी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस और 25 पुड़िया स्मैक के साथ एक बाइक बरामद किया गया है.

बता दें कि इन गिरफ्तार अपराधियों की तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर अपनी जाल बिछा रखी थी. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मेघु ठेकेदार अपने साथियों के साथ मांझा थाना अंतर्गत सिकमी गांव में आम के बगीचे में अपराध की योजना बना रहा है. जिसके बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम ने छापेमारी कर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया.

बरामद देसी कट्टा और कारतूस

दर्जनों कांड का होगा उद्भेदन
इन गिरफ्तार अपराधियों को लेकर एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि मेघु ठेकेदार के साथ जावेद आलम और मोहम्मद राजू को गिरफ्तार किया गया है. यो तीनों कुख्यात अपराधी हैं. इनकी गिरफ्तारी से गोपालगंज जिले और अन्य जिला अंतर्गत दर्जनों कांड का उद्भेदन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details