गोपालगंज: सूबे में अपराध अपने चरम पर है. इसको रोकने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जिले के पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पूरे महकमे ने राहत की सांस ली है.
गोपालगंज: लूट की योजना बनाने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार, बरामद हुए कई हथियार - अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी
एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि छापेमारी में मौके पर से चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, 7 कारतूस, दो चाकू, लूट के दर्जनों बाइक, छह मोबाइल और नगद रुपए बरामद किए गए हैं.
SDPO ने दी जानकरी
इस मामले में एसडीपीओ नरेश पासवान ने प्रेस वार्ता कर जानकाकी दी. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी सिधवलिया थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले हैं. इसके बाद अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई. जिसमें तीन थाना के अधिकारी शामिल कर सूचना स्थान पर छापेमारी की गई. जिसमें चार अपराधी को पकड़ा गया.
अपराधियों के पास से बरामद सामान
एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि छापेमारी में मौके पर से चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, 7 कारतूस, दो चाकू, लूट के दर्जनों बाइक, छह मोबाइल और नगद रुपए बरामद किए गए. उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. जिसको लेकर पुलिस लगातार छापेमरी कर रही थी.