बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, बाइक और खोखा बरामद - police arrested four members of loot gang

पुलिस चारों युवकों को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है. युवकों ने इस दौरान अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है.

loot  gang
loot gang

By

Published : Mar 20, 2021, 11:20 AM IST

गोपालगंजःजिले में पुलिस नेलूटपाटकरने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. मामला थावे थाना क्षेत्र के धतिवना मोड़ के पास का है. यहां पुलिस ने वाहन जांच के दौरान अपराधियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने लूटेरों के पास से दो लूटी गई बाइक तीन मोबाइल और दो खोखा बरामद किया है.

वाहन जांच अभियान के दौरान हुई गिरफ्तारी
सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद को सूचना मिली थी कि लूटपाट करने वाले गिरोह के सदस्य किसी वारदात को अंजाम देने के लिए धतिवना मोड़ की तरफ निकले हैं. इसके बाद पुलिस की टीम ने वहां वाहन जांच अभियान चलाया. इसी दौरान दो बाइक पर सवार लूटेरे पुलिस को देखते ही भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने पीछा करके उन्हें धर दबोचा.

बरामद मोबाइल

चलाया जा रहा छापेमारी अभियान
गिरफ्तार किए गए आरोपित नगर थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव निवासी सूरज सिंह, थावे थाना क्षेत्र के विशंभरपुर निवासी दीपांशू ओझा, नितेश सिंह उर्फ अतुल और बढ़ईहाता गांव निवासी आकाश सिंह हैं. पुलिस चारों युवकों को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है. युवकों ने इस दौरान अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है. इसके आधार पर पुलिस गिरोह के सदस्यों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ेःविधानसभा अध्यक्ष की ओर इशारा कर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करना गलत: जय प्रकाश नारायण यादव

पहले से दर्ज हैं कई मामले
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने एक बाइक उचकागांव में पिस्तौल दिखाकर तथा दूसरी बाइक नगर थाना क्षेत्र के काली स्थान रोड में चाकू के बल पर लूटी थी. कुछ दिन पहले थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद पर हुई फायरिग मामले में भी ये आरोपित हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सूरज सिंह के खिलाफ नगर थाना में तीन, थावे थाना में दो और मीरगंज थाना में एक मामला दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details