बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में हथियार के साथ पकड़े गए सीवान के 5 बदमाश - हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार

जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.

police arrested five miscreants with weapons
पांच बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Oct 22, 2020, 2:05 PM IST

गोपालगंज:जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के जाफर टोला गांव के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने हथियार स्मैक के साथ पांच बदमाशो को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने प्रेस वार्ता के दौरान दी है.

पांच बदमाश गिरफ्तार
दरअसल जिले में आपराधिक वारदातों में पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जिले के टोला गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की है. इस दौरान सीवान से आए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इन बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन देसी पिस्तौल, 53 पुड़िया स्मैक, चार जिदा कारतूस, दो बाइक और एक चाकू बरामद किया है. इन पांचों बदमाशों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

सीवान जिले के अपराधी
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीवान जिले के कुछ बदमाश मांझागढ़ थाना क्षेत्र के जाफर टोला रेलवे लाइन के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे हैं. इस सूचना के बाद मांझागढ़ थानाध्यक्ष छोटन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने जाफर टोला रेलवे लाइन के पास छापेमारी कर पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

भाजपा प्रत्याशी को धमकी देने वाला गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश सीवान जिले के सराय ओपी क्षेत्र के पश्चिम पट्टी गांव निवासी कुख्यात धर्मेद्र कुमार शर्मा, पचरुखी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी अंगद कुमार मिश्रा, मिथलेश कुमार राम, धर्मनाथ ठाकुर और बब्लू कुमार हैं. इन गिरफ्तार किए गए पांचों बदमाशों के खिलाफ सिवान जिले के विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज है. वही पुलिस अधीक्षक ने बताया पिछले दिन भाजपा प्रत्याशी मिथलेश तिवारी को फोन पर धमकी देने वाला सीवान के निवासी युवक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिए गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details