गोपालगंज: बिहार में गोपालगंज जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिसने गुरूवार को हथियार के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तारकर लिया.
यह भी पढ़ें-खगड़िया: एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात अपराधी छबीला यादव सहित 3 गिरफ्तार
गोपालगंज: बिहार में गोपालगंज जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिसने गुरूवार को हथियार के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तारकर लिया.
यह भी पढ़ें-खगड़िया: एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात अपराधी छबीला यादव सहित 3 गिरफ्तार
पांच कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनन्द कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान के नेतृत्व में उमर मठिया गांव के समीप गंडक नहर पर लूट की योजना बना रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस को मिली कामयाबी
अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान भारद्वाज प्रसाद उर्फ जगमोहन, गुडल साई ,अंगूर मियां, राधेश्याम और संतोष यादव के रूप में की गयी. इन अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, तीन कारतूस, दो किलोग्राम चरस, दो बाइक, एक लैपटॉप और सात मोबाइल फोन बरामद किया गया है.