बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: जनता कर्फ्यू के बाद लोगों ने घर के सामने निकलकर बजाई थाली

गोपालगंज में लोगों ने घर के सामने थाली बजाकर सरकार का समर्थन किया. इस दौरान जिले के विभिन्न मुहल्लों में लोगों की ओर से थाली, घण्टी और शंख बजाने का दृश्य देखने को मिला.

gopalganj
जनता कर्फ्यू के बाद लोगों ने घर के सामने थाली बजाकर किया सरकार का समर्थन

By

Published : Mar 22, 2020, 6:32 PM IST

गोपालगंज: रविवार को एक दिन के जनता कर्फ्यू के बाद लोगों ने घर के सामने थाली बजाकर सरकार का समर्थन किया. देश और दुनिया में आतंक फैलाए कोरोना वायरस को लेकर सभी लोग भयभीत हैं. वहीं, इसको लेकर सरकार काफी गंभीर है. रविवार को जनता कर्फ्यू के बाद लोगों ने अपने घरों के सामने थाली बजाकर स्वास्थ्य कर्मियों और मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया.

लोगों ने घरों के सामने बजाई थाली
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को एक दिन के जनता कर्फ्यू लगाने की बात कही थी. जिसका पालन करते हुए लोग अपने घर से नहीं निकले. जिससे शहर की विभिन्न सड़कें वीरान हो गई. सभी दुकानें बंद रहीं. इस कर्फ्यू के बाद लोगों ने शाम 5 बजे अपने घरों के सामने थाली, ताली, घण्टी और शंख बजाकर सरकार के संदेश को पूरा किया. इस दौरान कोरोना वायरस से लोगों ने स्वास्थ्य के प्रति कार्य करने वाले लोगों को धन्यवाद दिया. जिले के विभिन्न मुहल्लो में लोगों की ओर से थाली, घण्टी और शंख बजाने का दृश्य देखने को मिला.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:बिहार में कोरोना से मौत: तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद पटना किया गया था रेफर, बरती गई लापरवाही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की थी अपील
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद लोगों ने जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन दिया. इसके साथ ही शाम के पांच बजते ही देश के कोने-कोने से लोगों ने ताली-थाली बजाकर देश की सेवा में लगे लोगों का आभार भी व्यक्त किया. वहीं, बिहार में मोदी कैबिनेट के दो बड़े चेहरे गिरिराज सिंह और रामविलास पासवान ने परिवार समेत ताली और थाली बजाकर कोरोना से बचाव के लिए लगे लोगों का आभार व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details