गोपालगंज:केंद्र सरकार की तरफ से देश की जनता के लिए कई तरह की योजनाओं को संचालित किया जाता है. लेकिन, उन योजनाओं की हकीकत तभी पता चलती है, जब जमीनी स्तर पर इसकी पड़ताल की जाती है. इसी क्रम में ईटीवी भारत की टीम केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की हकीकत जानने गोपालगंज से करीब सात किलोमीटर दूर तीरबीरवा पंचायत के अहीर टोला गांव पहुंची.
लोगों को नहीं है इसकी जानकारी
इस पड़ताल में इस बात का खुलासा हुआ कि गोपलगंज के तीरबीरवा पंचायत के अहीर टोला गांव के लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं है. लोगों से जब इस योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है और न ही बैंक की तरफ से उन लोगों को इस बारे में कुछ भी बताया गया है.
कर्मचारियों की उदासीनता के कारण नहीं मिली जानकारी
इस संदर्भ में जब हमने तीरबीरवा पंचायत के पूर्व मुखिया अम्बिका यादव से पूछा तो उन्होंने कहा कि सरकार कई तरह की योजना संचालित करती है. लेकिन, बैंक कर्मियों और विभागीय कर्मचारियों की उदासीनता के कारण योजना हम तक नहीं पहुंचती है. गांव के लोगों को इसके बारे को जानकारी नहीं दी जाती है.
वहीं, यहां के स्थानीय बलिराम प्रसाद ने कहा कि पहले से हमें इसकी कोई जानकारी नहीं थी. इस बारे में हमें आपके माध्यम से ही पता चल रहा है, ये बहुत ही अच्छी योजना है. मेरा कई बैंकों में अकाउंट है, लेकिन आज तक किसी ने मुझे इस बारे में नहीं बताया, नहीं तो मैं पहले ही इसमें अपनी बीमा करवा लेता.