गोपालगंज:तीन दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के पर्व छठ पूजा की तैयारी में लोग तेजी से जुट गए हैं. जिसको लेकर बाजारों में रौनक देखी जा रही है. छठ व्रतियों ने बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी भी शुरू कर दी है. लेकिन इस बार महंगाई आस्था पर भारी दिखाई दे रही है. लोग कम से कम सामान ही खरीद कर जा रहे हैं.
छठ की तैयारी में जुटे लोग
दीपावली के बीतने के बाद जिले में छठ पर्व को लेकर खरीदारी के लिए बाजार में एक बार फिर से रौनक आ गई है. छठ पर्व पर पूजा के लिए लोग हर छोटी से छोटी चीजों को जुटाने में लग गए हैं. लेकिन महंगाई दर इतनी बढ़ गई है कि लोग परेशान भी हो रहे हैं. इतने महंगाई के बावजूद लोगों का कहना है कि यह पर्व हिदुओं का सबसे बड़ा पर्व है और इसमें महंगाई कुछ नहीं कर सकती. वहीं बाजारों में सामानों की कीमत कुछ ज्यादा ही है.