बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: छरही नदी के पास मोर का शव मिला, पोस्टमार्टम के लिए तिरंगे में लपेट कर ले गया वन विभाग - ETV Bharat news

गोपालगंज के खेदुवापुर छरही नदी के पास मोर का शव मिला है. मोर के मौत के बाद सनसनी फैली है. वन विभाग का टीम ने शव को तिरंगे में लपेट कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Jan 15, 2023, 10:39 PM IST

गोपालगंज :बिहार के गोपालगंज में मोर शव मिला है. भोरे प्रखंड के खेदुवापुर छरही नदी के पास मोर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों वन विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे वन विभाग के पुलिसकर्मियों ने मृत अवस्था मे पाए गए राष्ट्रीय पक्षी मोर को तिरंगे में लपेटकर पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ लेकर चले गए.


ये भी पढ़ें :गोपालगंज सदर अस्पताल में सर्दी का सितमः शेड के नीचे प्रसूता को रहने की मजबूरी, न कंबल न ही गरम पानी की व्यवस्था

ग्रामीण ने दी श्रद्धांजलि:दरअसल राष्ट्रीय पक्षी मोर यूं तो संरक्षित श्रेणी का पक्षी है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मृत अवस्था मे लगातार मोर पाए जा रहे है. वन विभाग ने मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके पूर्व ग्रामीण ने मृत मोर के शव पर फूल व फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

भोरे के नर्सरी में रखा गया है मोर का शव:मृत अवस्था मे एक मोर को बरामद किया गया है. जिसे अपने कब्जे में ले लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि आखिर मोर की मौत कैसे हुई है. हालांकि अभी मोर के शव को भोरे के नर्सरी में रखा गया है. वेटनरी डॉक्टर के नहीं रहने के कारण सोमवार को उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा और उसे सम्मान के साथ दफन किया जाएगा.

बीते सप्ताह भी पांच मोर का शव मिला था:बता दें की भोरे प्रखंड से होकर गुजरने वाली स्याही नदी व झरही नदी के किनारे जंगलों में बड़ी संख्या में मोर रहते हैं. प्रखंड की डूमर नरेंद्र और बगहवां मिश्र पंचायत,हुस्सेपुर पंचायत क्षेत्र में इन्हें देखा जा सकता है. बीते सप्ताह भी पांच मोर का शव इमिलिया गांव के पास ही स्थित स्याही नदी किनारे में पाया गया था. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया था। हलाकिं पूर्व में पाए गए मोर के शव पंख निकाल लिए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details