गोपालगंज:जिले में बढ़ते कोरोना के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है. लगातार कोरोना से संक्रमित मरीज ठीक होने लगे हैं, यह सिलसिला लगातार जारी है. सदर अस्पतालमें सांस की समस्या से मरीजों की संख्या में इजाफा तो जरूर हो रहा है, बावजूद इसके कई ऐसे मरीज हैं जो ठीक भी हो रहे हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी मरीज हैं, जो डर के कारण अपने घर वापस नहीं जा रहे हैं और अस्पताल में ही रहना मुनासिब समझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-गंगा में लाशों का अंबार मामला: पटना HC ने सरकार से किया जवाब-तलब
ठीक हुए मरीजों में खौफ
अस्पताल में ठीक हुए मरीज बेवजह अन्य मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं, जिससे अन्य मरीजों को उन सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए सदर एसडीएम उपेंद्र पाल और सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने सदर अस्पताल पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण किया. साथ ही मरीजों से मिलकर स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की.