गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में मीरगंज थाना क्षेत्र के नरइनिया गांव के पास पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक कारबाइन और मैगजीन के साथ 9mm के पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ कर रही है. भयमुक्त पंचायत चुनाव कराने को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है. जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विभिन्न जगह छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-लॉकडाउन में शुरू किया हथियार का कारोबार, कार में तहखाना बनाकर करते थे तस्करी
अपराधियों को गिरफ्तार कर शांति और भयमुक्त चुनाव कराए जाने के लिए छापेमारी की जा रही है. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में बदमाश गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यह छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.
'सिवान जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विशुनपुर, रामपुर गांव निवासी विश्वनाथ शर्मा के पुत्र दिलीप शर्मा को नरैनिया गांव से गिरफ्तार किया गया है. वह किसी बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में था. तभी छापेमारी कर कारबाइन, मैगजीन तथा 9 एमएम के पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. फिलहाल गिरफ्तार बदमाश दिलीप शर्मा से पूछताछ की जा रही है. अभी उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है. वह कुख्यात राजकुमार शर्मा का भाई है.'-आनंद कुमार, एसपी
बता दें कि राजकुमार शर्मा कुख्यात अपराधी था. जिसकी पिछले साल मीरगंज रैक पॉइंट पर गोली मार हत्या कर दी गई थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष भय मुक्त कराने के लिए अब तक 107 के तहत 16 हजार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रस्ताव दिया गया है. 150 से ज्यादा लोगों पर सीसीए की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए हैं. 38 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. इसके अलावा छोटे बड़े हथियार बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- लखीसरायः मुंगेर से तस्करी के लिए लाया गया हथियार बरामद, तस्कर गिरफ्तार