गोपालगंज: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) चल रहा है. जिले में कुचायकोट प्रखंड (Kuchaikote Block) के 31 पंचायतों के लिए विभिन्न पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर 20 से 25 अक्टूबर तक नामांकन की प्रकिया होगी. नामांकन को लेकर प्रशानिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. नामांकन के लिए कुचायकोट प्रखंड कार्यालय से सटे उच्च विद्यालय कुचायकोट बालक के प्रांगण में नामांकन दाखिला का कार्य किया जाएगा.
यह भी पढ़ें -पांचवा चरण का चुनाव: भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर एएसपी के नेतृत्व मे पुलिस जवानों का फ्लैग मार्च
बता दें कि कुचायकोट प्रखंड में 19 तारीख से नामांकन होना था. लेकिन सरकारी छुट्टी होने के वजह से अब यहां 20 तारीख से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 25 अक्टूबर तक चलेगी. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. नामांकन के लिए स्थानीय विद्यालय में बैरिकेडिंग कर काउंटर बना दिए गए हैं. विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाकर प्रत्याशियों को नामांकन करने की सुविधा दी जाएगी.
वहीं, किसी भी प्रत्याशी को नामांकन केंद्र तक अपना वाहन या समर्थक ले जाने की इजाजत नहीं दी गई है. सिर्फ प्रत्याशी के साथ उसका एक प्रस्तावक ही नामांकन केंद्र पर जाएगा और यदि महिला प्रत्याशी हैं तो उनके पति को नामांकन केंद्र तक जाने की इजाजत होगी. बाकी भीड़भाड़ से बचने के लिए सभी समर्थकों को और प्रत्याशियों के वाहनों को बैरिकेडिंग के बाहर ही रोका जाएगा. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम कर दिए गए हैं.
बात दें कि नामांकन का समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. मुखिया के लिए 4, बीडीसी के लिए 2 और वार्ड के लिए 14 काउंटर बनाए गए हैं. साथ ही लोगों की मदद के लिए भी अलग से काउंटर बनाए गए हैं. निर्वाचि पदाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों से अपील किया है कि सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपना नामांकन करने आए, यदि किसी भी तरह से नामांकन केंद्र पर शांति भंग करने की कोशिश की जाएगी तो ऐसे लोगों पर स्थानीय प्रशासन विधि संवत सख्त कार्रवाई करेगा.
बीडीओ वैभव शुक्ला ने बताया कि कुचायकोट प्रखंड के 31 पंचायतों के प्रत्याशियों के नामांकन के लिए निर्वाचन कार्यालय की ओर से तैयारियां पूरी की जा रही है. उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान कोविड-19 नियमों का पालन हो सके और काउंटर पर भीड़ भाड़ ना हो इसको लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें -बिहार पंचायत चुनावः चौथे चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार, बुधवार को मतदान