गोपालगंज: हथुआ थाना क्षेत्र के सोहागपुर गांव में जिले के कुख्यात अपराधी को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भून दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.
सिवान का रहने वाला था मृतक
मृतक सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीयाडी मठिया गांव निवासी स्व रामबालक पूरी का 55 वर्षीय पुत्र ज्ञानदेव पूरी बताया जाता है. ज्ञानदेव पूरी अपने निजी वाहन से हथुआ थाना क्षेत्र के हथुआ से अनिल तिवारी के घर श्राद्ध कर्म में सोहागपुर गांव जा रहा था. इसी बीच सोहागपुर गांव के पास दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए.
मामले की जानकारी देता ड्राइवर ड्राइवर ने ये बताया
मृतक के ड्राइवर मुस्ताक आलम ने बताया कि हम लोग सोहागपुर जा रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार पांच के संख्या में नकाबपोस बदमाशों ने पहले गाड़ी को ओवर टेक करना शुरू किया, जब साइड दिया तो वे आगे नहीं बढ़े. इसके बाद चारों ओर से चलती कार पर फायरिंग कर दिया. ज्ञानदेव गाड़ी से निकल कर भागने लगे. इसके बाद बदमाशों ने गोलियों से भूनकर उनकी हत्या कर दी.
पुलिस कुछ बताने से कर रही है परहेज
इस संदर्भ में पुलिस ऑन कैमरा कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. वहीं ऑफ कैमरा पुलिस ने बताया कि मृतक ज्ञानदेव पूरी पूर्व के आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति था. मृतक के ऊपर डकैती, हत्या, लूट ,आर्म्स एक्ट के तहत सिवान समेत गोपालगंज के कई थानों में मामला दर्ज है.