गोपालगंज:सरस्वती पूजा के दौरान इस बार कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन करना होगा. सार्वजनिक स्थानों पर पूजा करने पर रोक लगा दी गई है. और किसी भी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं किया जायेगा. यह जानकारी हथुआ अनुमण्डल पदाधिकारी ने दी है.
यह भी पढ़ें- ये हैं बिहार की 'धाकड़ बेटी' स्वीटी कुमारी, 'स्कोरिंग मशीन' पुकारते हैं दोस्त
सार्वजनिक स्थलों पर सरस्वती पूजा पर रोक
पूरे हथुआ अनुमण्डल के पूजा समितियों, डीजे संचालकों और सभी थानाध्यक्षों के साथ अनुमण्डल कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया. सरकार के निर्देशानुसार इस बार सिर्फ अपने घरों और संस्थाओं में ही सरस्वती पूजा मनाई जाएगी.
नहीं होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
किसी भी प्रकार का कोई संस्कृतिक कार्यक्रम या जुलूस की अनुमति भी नहीं दी जाएगी. साथ ही अगर कोई आदेश की अवहेलना करता है तो उसके प्रति कठोर कार्रवाई की जाएगी.