गोपालगंज: बरौली थाना क्षेत्र के रतन सराय सूरवल गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक भतीजे ने अपने ही चाचा पर जानलेवा हमला कर दिया. विवाद में भतीजे ने चाचा की आंख में चाकू घोंप कर बुरी तरह घायल कर दिया. फिलहाल पीड़ित की हालत नाजुक बताई जा रही है.
जमीनी विवाद में जानलेवा हमला
घायल चाचा को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है. घटना के बारे में बताया गया है कि रतन सराय सुरबल गांव निवासी स्वर्गीय शिव ध्यान यादव के पुत्र रामनरेश यादव के साथ भाई-भतीजे के बीच जमीनी विवाद चल रहा था.