गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में चलती बाइक में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के भागीपट्टी समउर-मीरगंज मुख्य पथ अंतर्गत माड़ीपुर बाजार के पास एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई. बाइक में आग लगते देख लोग इधर उधर भागने लगे. उधर बाइक पर सवार दो युवकों ने किसी तरह बाइक से उतरकर अपनी जान बचाई. चलती बाइक में आग की लपटों को देख बाजार के व्यवसायी पानी से आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया.
Fire In Gopalganj: ..जब अचानक बाइक में लगी आग, बाइकसवार ने भाग कर बचाई जान.. देखें VIDEO - गोपालगंज में बाइक में लगी आग
गोपालगंज में चलती बाइक में आग लगने की घटना सामने आई है. बीच सड़क पर ही बाइक धूं-धूंकर जलने लगी जिससे वाहन चालक ने किसी तरह उतरकर अपनी जान बचाई. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
Published : Sep 9, 2023, 10:03 AM IST
गोपालगंज में बाइक में लगी आग: घटना में बाइक बुरी तरह से जलकर राख हो गई है. हालांकि बाइक में आग कैसे लगी इस कारण पता नहीं चल सका है. बाइक में अचानक आग लगने से सड़क के दोनों तरफ कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया. दरअसल इस लेकर बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक फुलवरिया थाना क्षेत्र के साहब छपरा गांव के निवासी हैं. कुरूद मियां अपने एक साथी के साथ बथुआ बाजार की ओर से आ रहा था. जिस दौरान ये घटना हुई है.
बाइक में अचानक लगी आग: बाइक सावर को अचानक बाइक में धुआं उठने का अंदेशा हुआ. उनके द्वारा जैसे ही बाइक को रोका गया तो आग तेजी से पूरे बाइक में फैल गई. माड़ीपुर बाजार के बीचों बीच मुख्य सड़क पर बाइक धूं-धूंकर कर जलती रही. जिससे वाहनों का आवागमन बंद हो गया. करीब 10 से 15 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. उसके बाद आग शांत किया गया, जिसके बाद वापस यातायात बहाल हो गई.